फल्गु नदी से जल उठाकर पदयात्रा कर कौल्हुआ पहाड़ स्थित शिव लिंग पर शिवभक्तों ने किया

360° Ek Sandesh Live

जलाभिषेक

अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) झारखण्ड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माँ कौलेश्वरी पर्वत पर विराजमान शिव मंदिर में केदली बाजार घाट, हंटरगंज फल्गु नदी से जल उठाकर पदयात्रा कर हजारों शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
श्रावण माह शिव भक्ति का पावन और अनुपम माना जाता है जिसकी कथा शिव महापुराण में भी वर्णित है,श्रावण में भगवान भुतभावन भोलेनाथ को शुलपाणी कहा गया है इसलिए इस माह में शिवभक्त महादेव की भक्ति में लीन होकर भक्तिभाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भोलेनाथ की भक्ति लीन रहते हैं।
श्रावण मास के प्रत्येक सोमवारी पर
यह कांवर यात्रा में सामुहिक रुप से शिवभक्त शामिल होकर फल्गु नदी से जल उठाकर कौल्हुआ पहाड़ पर भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।
यह विशेष कांवर यात्रा विगत कई वर्षों से होता आ रहा है जिसमें अभय सिंह जी का अहम योगदान रहा है साथ हीं भवानी सिंह, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, पंकज सिंह, रोशन कुमार सिंह, रोहित शर्मा,अनामिका कुमारी अंजली राज नाम शामिल है।
इनके द्वारा कांवर यात्रा में शामिल शिव भक्तों व सोमवारी व्रत धारण करनें वाले भक्तों के लिए समाजसेवियों के सहयोग से फल,शर्बत एवं भोजन की व्यवस्था कौलेश्वरी पहाड़ पर उपलब्ध करवाते हैं।
श्रावण माह के इस पहले सोमवार की व्यवस्था में समाजसेवी सह क्रशर उद्यमी संदीप सिंह जी पिंडरा की ओर से भक्तों के लिए सुविधा प्रदान की गई।

Spread the love