Mustafa Ansari
रांची: ओरमांझी प्रखंड के इरबा गांव स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन और जेडए रॉयल ऑफ फार्मेसी में गुरूवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस बेहद धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित एवं केक काटकर की गई। मुख्य अतिथि ड्रग कंट्रोलर डायरेक्टर झारखंड सरकार डॉ सुजीत कुमार ने कहा कि आज के दिन को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र नायकों,फार्मासिस्टों और फार्मेसी पेशेवरों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। फार्मासिस्ट हमें जीवन बचाने वाली दावों को उपलब्ध कराते हैं। संस्थान की सचिव जीन्नत कौशर ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं के साथ एक फार्मासिस्ट की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। फार्मासिस्ट नवीनतम दावाओं और उनके विकारु के बारे में संपूर्ण जानकारी रखते हैं और आगे हम सभी तक पहुंचाते हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस का आनंद उठाया। मौके पर निदेशक डॉ शाहीन कौशर,प्राचार्य डॉ मनोज कुमार सहित संस्थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।