REPORTING BY MUSTAFFAReportinRg by Mustaffa
मेसरा (राँची): स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की अहमियत और उनके सामाजिक योगदान को रेखांकित करने के उद्देश्य से ओरमांझी (ईरबा) स्थित फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में ‘फार्मासिस्ट एज ए पिलर ऑफ रिपब्लिक’ (गणतंत्र के स्तंभ के रूप में फार्मासिस्ट) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। झारखंड फार्मेसी काउंसिल के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर स्वास्थ्य सुरक्षा का संदेश दिया।
“सेमिनार में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा”
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और फार्मेसी काउंसिल के सदस्य डॉ. नैयर आज़मी ने एक विशेष सेमिनार के जरिए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “एक स्वस्थ गणतंत्र तभी संभव है जब दवाइयों का वितरण और प्रबंधन सुरक्षित हाथों में हो। फार्मासिस्ट केवल दवाई देने वाले नहीं, बल्कि समाज के स्वास्थ्य रक्षक और गणतंत्र के सच्चे सिपाही हैं।” सेमिनार के बाद कॉलेज परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें छात्रों ने बैनर और नारों के माध्यम से आम जनमानस को फार्मेसी पेशे की गरिमा और दवाओं के जिम्मेदारी पूर्ण उपयोग के प्रति सचेत किया। संस्थान की सचिव जीनत कौशर और निदेशक डॉ.शाहीन कौशर ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में अपने पेशे के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत होता है। मौके पर डॉ.नाजनीन कौशर,अबू नसर,प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सहित शिक्षक आशुतोष बेहेरा,आदित्य पवन,शकील परवेज,सस्वती जेना,सबाना आदिल,महितोश प्रधान,जन्नत परवीन,मंजर आलम और प्रफुल्लित हेम्ब्रोम मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।
