फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे का किया गया आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

राँची: ओरमांझी प्रखंड के ग्राम ईरबा स्थित फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नेशनल फार्मेसी दिवस के अवसर पर फार्मा अन्वेषण 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया धर्मेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार कम सेक्रेटरी,झारखण्ड स्टेट फार्मेसी कौंसिल प्रशांत कुमार पाण्डेय,फाउंडर एंड सीईओ डी सेट कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड,बंगलोर चिन्मया मिश्रा, क्वालिटी हेड ज्य्दुस हेल्थ केयर लिमिटेड,अहमदाबाद गुजरात,रबिन्द्र पात्रा,टीम लीडर फेर्रिंग लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद,रतनाकर सतापाथी,संस्थान के सचिव जीनत कौशर,सोसाइटी मेंबर डॉ नाजनीन कौशर,निदेशक डॉ शाहीन कौशर शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर व छात्रों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ किया गया। मुख्य अथिति धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि इस दिन को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र नायको,फर्माशिष्टों और फार्मेसी पेशावरों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। फर्माशिस्ट आम जनता की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रशांत कुमार पाण्डेय ने कहा कि फार्माशिष्ट हमें जीवन बचने वाली दवाईयों को उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं,उन्हें हमारे स्वास्थ्य का संरक्षक भी कहा जाता है। वहीँ संस्थान की सचिव जीनत कौशर ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं के साथ-साथ फार्मशिष्ट की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गयी है। फार्मशिष्ट उचित दवाइयों को रोगियों तक पहुँचाने के लिए एक कड़ी की तरह कार्य करते हैं। वे डॉक्टर्स और नर्सो के साथ मिलकर रोगियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के लिए काम करते हैं। इस मौके पर प्राचार्या डॉ० संजीब कुमार कर,आशुतोष बेहेरा, मजहर अंसारी,पवन कुमार,डॉ० मंजर आलम,रचना भारती,ज्योति कंचन, सत्यजीत मोहन्ती आदि मौजुद रहे।

Spread the love