फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया स्तनपान का महत्व

360° Ek Sandesh Live Health

MUSTFA

मेसरा/रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत ग्राम इरबा स्थित फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरमांझी में विश्व स्तनपान सप्ताह सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जहां क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। मौके पर अस्पताल प्रभारी रेणू बाखला ने स्तनपान को लेकर जागरूक करने वाली,एवं प्रसव पूर्व की तैयारी व कोविड से संबंधित सावधानी,नवजातों के देखभाल पर विस्तृत पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने स्तनपान के दौरान आने वाली परेशानियों और निदान की भी बातें बताई। साथ ही स्तनपान के महत्व के बारे में बताते हुए स्तनपान के लाभों का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित भी किया। इससे पूर्व कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। जिसमें बताया की माँ का दूध पौष्टिकता से भरा होता है जो शिशुओं के लिए अमृत के समान होता है। बच्चों में रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है,तथा मां के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक है। स्तनपान कराने से माँ में होने वाली कई बीमारियों से बचता है। गर्भाशय के कैंसर का खतरा कम होता है ईत्यादी की जानकारी दी। इस मौके परअस्पताल प्रभारी रेणू बाखला,शोएब अख्तर,नम्रता शीतल, अस्पताल के स्टाफ एवं संस्थान के सभी छात्राएं उपस्थित थे। 

Spread the love