फोटो पत्रकारिता ने निष्पक्षता और सत्य को उजागर किया है : मंत्री खड़का

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई मंत्री दीपक खड़का ने कठिन परिस्थितियों में भी फोटो पत्रकारों द्वारा निष्पक्ष रूप से सत्य उजागर करने के कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि शब्दों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा सकता है, लेकिन फोटो पत्रकारिता में निष्पक्षता के साथ दुष्प्रचार का खंडन करने की क्षमता होती है। मंत्री खड़का ने कहा कि खुद को जोखिम में डालकर दृश्य-श्रव्य सूचनाएं प्रदान करना फोटो पत्रकारिता का कार्यक्षेत्र है और देशभर के फोटो पत्रकारों को सम्मानित कर अगली पीढ़ी को नई ऊर्जा प्रदान की गई है। उन्होंने आज के सफल फोटो पत्रकारों द्वारा भविष्य की पीढ़ी को ऊर्जावान बनाने की शुभकामना भी व्यक्त की।

सभामुख देवराज घिमिरे ने भी फोटो पत्रकारिता को लोकतांत्रिक समाज का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि फोटो पत्रकारिता देश का वास्तविक दर्पण प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शनिवार को ललितपुर में आयोजित पांचवें राष्ट्रीय फोटो पत्रकारिता अवार्ड २०२५ समारोह में, जो कि राष्ट्रिय फोटो पत्रकार समूह (NFPAJ) नेपाल द्वारा आयोजित किया गया था, मुख्य अतिथि घिमिरे ने कहा कि लोकतंत्र और गणतंत्र में पत्रकारिता ही नहीं, फोटो पत्रकारिता ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि तस्वीरों के माध्यम से हजारों भ्रामक संदेशों का खंडन करते हुए देश की सच्चाई उजागर करने का कार्य फोटो पत्रकारों ने किया है। घिमिरे ने कहा कि फोटो पत्रकारिता ने अतीत से वर्तमान और भविष्य तक की हमारी यात्रा को मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने हाल ही में १५ चैत को दिवंगत पत्रकार सुरेश रजक को स्मरण करते हुए बताया कि फोटो पत्रकारिता एक जोखिम भरा और चुनौतीपूर्ण पेशा है। घिमिरे ने कहा कि देश ने फोटो पत्रकारिता के योगदान को पहचाना है और भविष्य में इसके सामने आने वाली चुनौतियों को संबोधित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

समारोह में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फोटो पत्रकारों को सम्मानित किया गया। नेपाल टेलिकम दैनिक जीवन फोटो पत्रकारिता अवार्ड नयाँ पत्रिका के दीपेन्द्र ढुंगाना ने प्राप्त किया। पञ्चकन्या ग्रुप महिला फोटो पत्रकारिता अवार्ड गोरखापत्र दैनिक की कविता थापा ने जीता। सूर्यज्योति लाइफ इन्स्योरेन्स राजनीतिक फोटो पत्रकारिता अवार्ड द हिमालयन टाइम्स के स्कन्द गौतम को प्रदान किया गया। डिश होम इन्टरनेट खेलकूद फोटो पत्रकारिता अवार्ड उदिप्त सिंह क्षेत्री को दिया गया। कृषि विकास बैंक स्वतन्त्र फोटो पत्रकारिता अवार्ड नेपाल आर्मी के फोटो पत्रकार राजिब हेन्गाजु को मिला। एडभेन्चर आउटडोर पर्यटन तथा संस्कृति फोटो पत्रकारिता अवार्ड गोरखापत्र आनलाइन के मनोजरत्न शाही को प्रदान किया गया। राष्ट्रिय वाणिज्य बैंक मनोरंजन फोटो पत्रकारिता अवार्ड अन्नपूर्ण पोस्ट डॉटकॉम के अभिषेक महर्जन ने जीता जबकि ग्लोबल आइएमइ बैंक आर्थिक फोटो पत्रकारिता अवार्ड अनलाइन खबर डॉटकॉम के चन्द्रबहादुर आले को प्राप्त हुआ।

प्रदेश स्तर पर भी उत्कृष्ट फोटो पत्रकारों को सम्मानित किया गया। गुर्खाज फाइनान्स कोशी प्रदेश फोटो पत्रकारिता अवार्ड रासस संखुवासभा के सुजन बज्राचार्य ने प्राप्त किया। मधेश प्रदेश से यात्रा डेली के राम सर्राफ, बागमती प्रदेश से रासस के नबिन पौडेल, गण्डकी प्रदेश से परिचय डॉटकॉम के प्रेम थापा, लुम्बिनी प्रदेश से कान्तिपुर दैनिक के माधव प्रसाद अर्याल, कर्णाली प्रदेश से हिमालय टेलिभिजन के अमृत कुमार बुढाथोकी और सुदूरपश्चिम प्रदेश से लोकेश साउद ने अवार्ड प्राप्त किया। समारोह में जीवन भर फोटो पत्रकारिता में योगदान देने वाले वरिष्ठ फोटो पत्रकार देवेंद्रमान सिंह को ‘लाइफटाइम एचिभमेन्ट अवार्ड’ प्रदान किया गया। वहीं, संस्थान के आजीवन सदस्य स्वर्गीय चुंबा शेर्पा को मरणोपरांत विशेष सम्मान प्रदान किया गया। राष्ट्रिय फोटो पत्रकार आपतकालीन राहत कोष में योगदान देने वाले विभिन्न समाजसेवियों और शुभेच्छुओं को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

पांचवां राष्ट्रीय फोटो पत्रकारिता अवार्ड २०२५ के लिए निर्णय करने हेतु अध्यक्ष प्रदीपराज वन्त के संयोजकत्व में वरिष्ठ फोटो पत्रकार शैलेन्द्र खरेल, नेपाल पर्यटन बोर्ड के वरिष्ठ प्रबंधक सूर्य थपलिया, सूर्यज्योति लाइफ इन्स्योरेन्स के ब्राण्डिंग एंड कम्युनिकेशन प्रमुख मेघेन्द्र प्रकाश गिरी, प्राज्ञा वास्तुकला तथा सृजनात्मक कला विभाग की प्रमुख सौरगंगा दर्शनधारी और देश सञ्चार के सहसम्पादक मनोज दाहाल सम्मिलित निर्णायक मण्डल गठित किया गया था।