राजमहल एसडीपीओ मैन ऑफ द मैच
SUNIL KUMAR
साहिबगंज: साहिबगंज पुलिस एकादश बनाम प्रेस एकादश के बीच बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। टॉस प्रेस एकादश के कप्तान राजू पाठक ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। 16 ओवर में पुलिस एकादश ने 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे सहित अन्य ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। वही प्रेस एकादश की टीम 16 ओवर में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए लक्ष्य से पीछे रह गई। पत्रकार एकादश की ओर से अजित कुमार, प्रेम कुमार, नवीन कुमार, देव आर्यन, सुधाकर गुप्ता, प्रशांत कुमार, अमित सिंह सहित अन्य ने बेहतरीन बोलिंग बैटिंग का प्रदर्शन किया। विजेता और उपविजेता टीम को एसपी अमित कुमार सिंह ने ट्रॉफी मोमेंटो व आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया। वही मैच के बाद सभी ने वन भोज का आनंद उठाया। मौके पर डीएसपी रूपक कुमार, मेजर रोहित दुबे, राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार, तालझारी थाना प्रभारी नीतीश पांडे, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार, विश्वजीत कुमार, राजू पाठक, चन्दन सिंह, अमित चौधरी सहित अन्य थे।
