फसलों की क्षमता और वास्तविक उपज के बीच की खाई पाटने के लिए नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल हो : टीआर शर्मा

360° Education Ek Sandesh Live

बीएयू में खरीफ अनुसंधान परिषद की दो दिवसीय बैठक का समापन बोले


by sunil
रांची:
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के उप महानिदेशक डॉ टीआर शर्मा ने विभिन्न फसलों की क्षमता और वास्तविक उपज के बीच की खाई को पाटने के लिए कृषि अनुसंधान में जैवप्रौद्योगिकी, जीनोम एडिटिंग, मार्कर असिस्टेड ब्रीडिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इन्टरनेट आॅफ थिंग्स, ड्रोन आदि नवीनतम तकनीको का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है। सोमवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में खरीफ अनुसंधान की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न फसल किस्मों की क्षमता और वास्तविक उपज के बीच 30-40 प्रतिशत का गैप है तथा कीड़ों, रोगों के कारण एवं उचित पैकेज प्रणाली के अभाव में कटाई के बाद के चरण में उत्पादों की समुचित हैंडलिंग नहीं होने से 25-30 प्रतिशत उत्पादन बर्बाद हो जाता है। सभी शोध प्रयासों का मूल उद्देश्य उत्पादन में बृद्धि द्वारा किसानों को अधिक संपन्न बनाना है, इसलिए सभी प्रौद्योगिकी को किसानों की जरूरतों के अनुरूप पैकेज प्रणाली के रूप में उपलब्ध करना चाहिए। डॉ शर्मा ने कुलपति से अनुरोध किया कि अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्तियां की जायें क्योंकि जिन परियोजनाओं में लम्बे समय से रिक्तियां पडी हैं उन्हें आइसीएआर द्वारा समाप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में आइसीएआर के आधा दर्जन शोध केंद्र कार्यरत हैं। बीएयू को उनकी सहभागिता से परियोजना प्रस्ताव तैयार कर फंडिंग एजेंसियों को समर्पित करना चाहिए क्योंकि बिना समुचित निधि और आरए, एसआरएफ जैसे परियोजना स्टाफ के गुणवत्तायुक्त अनुसंधान संभव नहीं हो पाता । कुलपति डॉ एससी दुबे ने स्वागत भाषण करते हुए डीडीजी डॉ टीआर शर्मा के वैज्ञानिक अवदानों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के लिए उपलब्ध राशि को समुचित प्रक्रिया अपनाते हुए यथासमय उपयोग करना होगा। वैज्ञानिकों को करियर में बढ़ने के लिए प्रतिकूलताओं के बावजूद सतत काम करते रहना चाहिए ।भारतीय जैवप्रौद्योगिकी संस्थान रांची के निदेशक डॉ सुजय रक्षित ने राज्य में सुखाड जैसी परिस्थितियों से निबटने के लिए जल एवं अम्लीय मिटटी के समुचित प्रबंधन तथा वैकल्पिक फसल रणनीति पर जोर दिया। केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची के निदेशक डॉ एनबी चौधरी ने कृषि उत्पादन लागत घटाने, फसल विविधीकरण, मूल्य संवर्धन तथा किसानों को उद्यमी बनाने की वकालत की। बीएयू के अनुसंधान निदेशक डॉ पीके सिंह ने खरीफ शोध उपलब्धियों का ब्यौरा तथा कृत कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डीडीजी डॉ शर्मा ने डॉ मणिगोपा चक्रवर्ती एवं सहयोगी वैज्ञानिकों द्वारा लिखित पुस्तक मक्का सम्बन्धी जनजातीय उप योजना के माध्यम से झारखण्ड के किसानों का सामाजिक-आर्थिक विकास शीर्षक पुस्तक का लोकार्पण किया।