“वारिस पंजाब दे” के प्रमुख और पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अमृतपाल सिंह ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में अमृतपाल पंजाबी भाषा में बोल रहा है. 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में अमृतपाल पुलिस और सिस्टम को चुनौती दे रहा है. अमृतपाल कह रहा है कि उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है.
वहीं, वीडियो के जरिए अमृतपाल भारत और विदेशों में रह रहे सिख समुदाय के लोगों को अन्याय के खिलाफ लड़ने की बात कह रहा है. वो वीडियो में कहते सुनाए दे रहा है कि उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है. इसके अलावा वीडियो में वो सिखों को एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होने की बात कर रहा है.
मुझे गिरफ्तार करना नहीं चाहती थी पुलिस: अमृतपाल
अमृतपाल वीडियो में पंजाब पुलिस और सरकार की आलोचना करता है. वो कहता है कि पुलिस को सिर्फ सिख समुदाय के युवकों को गिरफ्तार करना था. अगर उन्हें मुझे गिरफ्तार करना रहता तो वो मेरे घर आते और मैं मान जाता. वहीं, वीडियो में अमृतपाल कहता है कि लेकिन उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है.
अमृतपाल पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
अमृतपाल सिंह के समर्थकों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिला, जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.