फुसरो मे भाजपाइयों ने मिठाई बांटकर मनाया जीत का जश्न

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

बेरमो: गिरिडीह लोकसभा सीट से सांसद चंद्रप्रकाश चौघरी की जीत पर फुसरो मे भाजपाइयों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी मनाई। जिला मंत्री बिक्रम पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से एनडीए गठबंधन को जीत मिली है। कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा की मजबूत सरकार बनाने जा रही है।फुसरो स्थित निर्मल चौक मे नगर महामंत्री  टुनटुन तिवारी ने मिठाई खिला कर खुशी मनाई और कहा कि मोदी की यह जीत उनकी इच्छाशक्ति, त्वरित निर्णय क्षमता, ईमानदारी व धर्म निर्पेक्षता के बल पर संभव हुई है। इस अवसर पर दिनेश यादव ,रमेश स्वर्णकार, भाई प्रमोद सिंह ,नवल किशोर सिंह, मनोज रवानी, अखिलेश तिवारी, मृत्युंजय पांडेय, छोटू रवानी ,कृष्णा रजवार, रोहित मित्तल, प्रदीप वर्मा, बुटाली पांडे, संजय तिवारी, महेश कुमार, चंदन राम, लालमोहन महतो ,आशुतोष कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।