फुटबॉल देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है : ऐनुल अंसारी

Sports

Eksandeshlive Desk

कुडू/ लोहरदगा: कुडू प्रखंड क्षेत्र के कोलसिमरी सोहराई जतरा फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित कोलसिमरी जतरा मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार को शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उडूमुडू फुटबॉल क्लब बनाम कोलसिमरी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें उडूमुडू की टीम विजय रही। उद्घाटन समरोह के मुख्य अतिथि कुडू प्रखंड उप प्रमुख ऐनुल अंसारी शामिल हुये । खेल प्रतियोगिता होने से पहले मुख्य अतिथि द्वारा मैदान पर आयोजन समिति के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात ऐनुल अंसारी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन मैच प्रारंभ किया मौके पर उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को भी फुटबॉल खेलने के प्रति आकर्षित करना चाहिए। जिससे वह कंप्यूटर इंटरनेट के खेलों की दुनिया से बाहर निकलकर फुटबॉल जैसे खेलों को खेलें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें इस खेल को खेलने से बच्चों में टीम भावना भी आती है । जिससे वह अपने जीवन भर टीम के महत्व को समझ कर एक साथ मिलजुल कर कोई कार्य करके सफलता प्राप्त कर सकते है। अपने संबोधन में कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ रोजगार पाने का भी अवसर प्रदान करती फुटबॉल खेल देश ही नहीं आज विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। हमें फुटबॉल खेल को प्रोत्साहन देना चाहिए और अपने बच्चों को इस और जागरूक करना चाहिए आज के तारीख में हम सभी के लिए खेल बहुत ही जरूरी है।‌ खेल से बच्चों का मानसिक विकास भी होता है कहा कि खेल में एकता और एकजुटता दोनों ही दिखाई देता है सभी खिलाड़ी आपस में प्रेम भाव के साथ खेलते हुए कितना अच्छा लगते है। खेल से आपसी भाईचारे का संदेश भी मिलता है कहा कि क्षेत्र में भी भाईचारा बनाकर कर सभी लोग आपस में स्नेह और प्यार से मिल जुलकर रहे। इस इस अवसर पर संजू तुरी,नासिर अंसारी, सुसिल उरांव, बिनोद भगत आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर मुखिया सुखमणि टोप्पो, अब्दुल मनान अंसारी, सुसील उरांव,हलीम अंसारी, जतन भगत,नासिर अंसारी,संजू तुरी,तौफीक अंसारी, तेजा पहान,श्यामू भगत,आयोजन समिति के अध्यक्ष सोमरा भगत, सचिव बिनोद भगत, उपाध्यक्ष इंद्रू भगत, बबलू पुजार,सोमरा भगत, रानो देवी,बरेली उराईंन,आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Spread the love