Eksandesh Desk
चास: प्रशासक – सह – अपर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शनिवार को चास नगर निगम, चास थाना एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया l इस अभियान के तहत फुटपाथ पर अनियन्त्रित रूप से खड़े वाहनों एवं फुटपाथ पर लगाए गए दुकानों एवं ठेला को भी हटाया गया l इस अभियान का नेतृत्व अनूप गुंजन टोपनो, नगर प्रबंधक द्वारा किया गया l इस अभियान में ललित नीलम लकड़ा, नगर प्रबंधक, राम कुमार श्रीवास्तव, नगर प्रबंधक एवं कर्मियों में प्रवीन कुमार, मनीष कुमार हाजरा, संतोष कुमार सिंह, बंटी पाठक, मो. आकीब शामिल रहे l चास थाना के कर्मी एवं यातायात पुलिस के आर. के. राणा, निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे l