गाँधी और शास्त्री जयंती पर मनरखन महतो बीएड कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा का अयोजन

360° Ek Sandesh Live Politics States

Eksandeshlive Desk

मेसरा: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती की पूर्व संध्या पर मनरखन महतो कॉलेज में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो,ट्रस्टी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार,एवं प्रशासिका मीना कुमारी ने गाँधी और शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर अध्यक्ष मनरखन महतो ने दोनों महापुरुषों के जीवन आदेर्शों एवं सिद्धांतों पर चलने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। वहीं निर्देशक मनोज कुमार महतो ने गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा की गांधी ने दांडी यात्रा की शुरुआत की,और शास्त्री को छोटे बच्चों से बहुत लगाव था। वे जात-पात के सख्त खिलाफ थे। और उन्होंने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया था। इस दौरान शिक्षकों एवं प्रशिक्षुओ द्वारा गाँधी व शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके भावभीन्नी श्रद्धान्जली गई। इस जयंती व स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर,कर्मचारी एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।