गाड़ीलौंग में एक तालाब में लबालब पानी भरने से टूटा रस्ता, कई दर्जन छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने में हो रही काफी परेशानियां

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: औद्योगिक नगरी टंडवा नगरी कहे जाने वाले प्रखंड क्षेत्र के गाड़ीलौंग में एक तालाब में लबालब पानी भरने से रस्ता टूट गया है।इस रास्ते से प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में गुजरने वाले ग्रामीणों को आवागमन में पूरी तरह प्रभावित हो गया है।यह रास्ता गाड़ीलौंग पंचायत के गाड़ीलौंग साराढु मुख्य मार्ग में एक देवी मंडप के बगल मोड़ से घनी आबादी गांव की बस्ती जाने का रास्ता है।इस तालाब के पानी निकलने के लिए कई वर्ष पूर्व एक पुलिया का निर्माण किया गया था।जिसमें इस पुलिया में भरी कीचड़ से जाम हो हुई।जिसके कारण यह रास्ता टूट गया।इस रास्ते में गाड़ीलौंग के अलावा कामता मासिलौंग के रहगीरो के साथ साथ समीप विद्यालय के बच्चों को आवागमन में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।भरी बस्ती में रह रहे सैकड़ो ग्रामीणों को इस रास्ते से राशन पानी लाने, मार्केट जाने में काफी तकलीफे उठाने पड़ रहा है।हालांकि इस रास्ते को टूटे लगभग 1 सप्ताह हो गया है लेकिन इसका मरम्मत के लिए किसी जनप्रतिनिधियों ने या संबधित अधिकारियो ने भी अभी तक कोई संज्ञान नही लिया है।बताया जाता है की यह रास्ता से पूर्वजों से चलता आ रहा है जबकि इस रास्ते के अंतिम में एक सरकारी पुलिया का भी निर्माण हुआ है।इस रास्ते को फिलहाल सबंधित अधिकारी या फिर इस पंचायत के जनप्रतिनिधि संज्ञान नही लेते हैं तो भविष्य में बड़ी घटना घट सकती है,चूंकि बगल में तालाब लबाबाब भरा हुआ है,इसी अगल बगल में छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते हैं।