गाड़ीलौंग पंचायत भवन में गुड गवर्नेंस योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: पंचायत भवन गाड़ीलौंग में भारत सरकार के गुड गवर्नेंस योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने किया।जो ग्रामीणों के बीच सभी तरह का योजनाओं का लाभ देने के लिए दर्जनों लाभुकों का स्वीकृत पत्र का वितरण एवं जीएसपीएल महिला समूह को 1600000/सोलह लाख रुपया का चेक दिया गया।इस मौके पर गाड़ीलौंग पंचायत मुखिया शबीदा खातून,पंचायत सचिव पुनीत कुमार दास उप मुखिया प्रयाग दास समेत सभी प्रखंड कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी,अंचल कर्मी, वार्ड सदस्य मोबिन अंसारी प्रकाश पासवान दिलीप राम विपिन यादव समय दर्जनों ग्रामीण मौजूद हुए।

Spread the love