अध्यक्ष दीपू चौरसिया एवं सचिव बने मनीष
टंडवा(चतरा): गाडिलौंग में ऐतिहासिक आकर्षक और सबसे बड़ी शिव मंदिर का नवनिर्माण कार्य का अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।जिसको लेकर बनारस के आचार्य के द्वारा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्र महायज्ञ किया जायेगा। जिसका तिथि 16 मई से 24 मई तक निर्धारित किया गया है।इससे पूर्व 22 अप्रैल को ध्वज को लेकर नगर भ्रमण करते हुए ध्वजारोपण किया जाएगा।वही भव्य शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु आगामी 16 मई से 24 मई तक नौ दिवसीय महायज्ञ एवं भव्य मेला का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुवा है।जिसे सफल संचालन को लेकर शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों की महाबैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सुनील चौरसिया एवं संचालन महेंद्र यादव ने किया। महाबैठक में विधिवत रूप से कुल चार कमिटी का गठन करने की निर्णय लिया गया।जिसमें पहले कोर कमिटी का गठन हुवा।जिसमें सर्वसम्मति से दीपू चौरसिया को अध्यक्ष वा सचिव मनीष चौरसिया, कोषाध्यक्ष संदीप चौरसिया उपाध्यक्ष महेंद्र यादव उपसचिव राहुल चौरसिया मीडिया प्रभारी कुलदीप राम को बनाया गया।इस महायज्ञ को देख रेख के लिए संरक्षक सह निगरानी समिति का भी गठन किया गया जिसमें सुनील चौरसिया जितेंद्र यादव प्रताप चौरसिया विजय गिरी कौलेश्वर साहू रामलखन साव तिलेश्वर साव रविन्द्र दास शशि चौरसिया ऋतु यादव प्रदीप साव अजित यादव का नाम शामिल है।महायज्ञ मंडप सह पूजा प्रभारी में के रूप में चिंतामन बरई जुगल साव द्ववारिका बरई कौलेश्वर साहू सकेन्द्र यादव विजय चौरसिया,भंडारा प्रभारी पवन चौरसिया सुधीर चौरसिया बिपिन यादव आकाश राणा उपेंद्र यादव संजीव चौरसिया विकास यादव करन चौरसिया विनय भुइयाँ रामप्रवेश साव,मेला प्रभारी शशि चौरसिया मनोज राणा शिवपूजन चौरसिया शोनु भुइयां उत्तम चौरसिया विकास चौरसिया पवन चौरसिया लालमन साव धर्मेंद्र राणा सोमदेव चौरसिया कृष्णा यादव शिवम चौरसिया प्रमोद दास गोपाल चौरसिया को चयनित किया गया।जिसमें सभी पदाधिकारियों ने महायज्ञ एवं मेला को सफल बनाने का संकल्पित हुवे।इस महायज्ञ में अनुमानित लगभग पांच हज़ार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। जिसे तमाम पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की अथक प्रयास से विधि व्यवस्था के साथ कार्यक्रम को सफल किया जाएगा।