Eksandeshlive Desk
रांची: पूर्व सांसद, झारखण्ड स्वशासी परिषद (जैक) के पूर्व उपाध्यक्ष एवं झारखण्ड मज़दूर मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. सूरज मंडल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में गैर आंदोलनकारियों, झारखण्ड विरोधियों और अपराधियों का तीव्र विरोध किया जायेगा और मोर्चा इस बात का पुरजोर प्रयास करेगा कि झारखण्ड आंदोलनकारियों व उनसे सम्बंधित उम्मीदवारों के साथ ही उन प्रत्याशियों को समर्थन दिया जाये जो झारखण्ड और इस प्रदेश के लोगों का विकास करेंगे न कि केवल बातें बनाकर अपनी तिजोरी भरेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिये झारखण्ड आंदोलनकारियों की मजबूत गोलबन्दी के साथ ही आम लोगों के बीच सघन प्रचार व जनजागरूकता का झारखण्ड आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा ने संकल्प लिया है. आज राजधानी रांची के बिहार क्लब में झारखण्ड आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ. मंडल ने कहा कि
अनेक अपराधियों के साथ ही झारखण्ड विरोधियों, घोषित भ्रष्टाचारियों और बाहरियों को जिस प्रकार से राष्ट्रीय पार्टियों ने टिकट दिया है वह इस प्रदेश के लोगों के लिये गंभीर चिन्ता की बात है. उन्होंने कहा कि मोर्चा दो बिन्दु को आधार बनाकर रणनीति के तहत काम करेगा. एक ओर वैसे तत्वों का तीव्र विरोध होगा जबकि दूसरी ओर वैसे प्रत्याशियों का पुरजोर समर्थन होगा जो मोर्चा के घोषित संकल्पों के तहत खरा उतरेंगे. इसके लिये वैसे उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिये मोर्चा द्वारा आज एक समिति का गठन किया गया जो दो दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन देगी. डॉ. मंडल ने कहा कि उक्त प्रतिवेदन के आधार पर ही सटीक रणनीति के तहत सघन जनसम्पर्क किया जायेगा. डॉ. मंडल ने झारखण्ड के सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि अपने व अपने बच्चों के हित में और झारखण्ड के ज़मीनी विकास के लिये झारखण्ड विरोधियों की शिकस्त में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें और वैसे लोगों के खिलाफ में खुलकर मतदान करें.
डॉ. मंडल ने कहा कि झारखण्ड के भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिद्धांत और उनकी नीतियों की धज़्जियाँ उड़ाकर जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है उनमें से अधिकांश पत्थर, कोयला, ज़मीन, दारू और बालू माफिया हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी यही स्थिति थी जिसके कारण पाँच सीटों पर भाजपा की हार हुई और अब विधानसभा चुनाव में भी झारखण्ड के भाजपा नेताओं ने वही काम किया नतीजा अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेगा. डॉ. मंडल ने कहा कि भाजपा ने उसी चरित्र के बहुतों को टिकट दिया जैसों से हेमंत सोरेन के साथ ही झामुमो और कांग्रेस घिरा है. बैठक में अपने संबोधन में झारखण्ड आंदोलनकारी मोर्चा के वरिष्ठ नेता प्रभाकर तिर्की ने कहा कि झारखण्ड के लोगों को आपस में लड़वाने, फूट डालने, भ्रष्टाचार में लिप्त, अपराधी तत्वों के साथ ही झारखण्ड के लोगों का फायदा उठाकर अपनी राजनीति चमकाने वाले बड़ी संख्या में चुनाव में खड़े हैं लेकिन अबकी बार वैसे लोगों को सफलता नहीं मिलेगी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सूरज मंडल के नेतृत्व में सभी पाँच प्रमंडलों में सटीक रणनीति और योजना के साथ चुनाव प्रचार किया जायेगा. आज की इस महत्वपूर्ण बैठक को सूरज मंडल एवं प्रभाकर तिर्की के साथ ही बहादुर उरांव, विनोद कुमार भगत, सरफ़राज़, जयश्री दास, अब्दुल खालिद, मानव घोष, आर. पी. मंडल, संजीव वर्मा सहित अन्य वताओं ने भी सम्बोधित किया.