गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का पांचवा दिन, प्रशिक्षण के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया

Education Religious States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट लोहरदगा में पलाश कार्यक्रम के तहत छ: दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का पांचवा दिन आज प्रशिक्षण के साथ – साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। जिसमें जिले के एपीओ सरिता एक्का , डायट प्रभारी अमृता सिन्हा और राज्य से आए हुए पलाश बहुभाषी के प्रशिक्षक शैलेंद्र अवस्थी और अंकज कुमार उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण पलास बहुभाषी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में चयनित कुल 50 स्कूलों के शिक्षकों के साथ राज्य स्तर पर संचालित कर रही संस्था Language and Learning Foundation के द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चयनित स्कूलों में मातृभाषा आधारित शिक्षण का प्रावधान है। इस कार्यशाला का उद्देश्य लोहरदगा जिला के कुल 50 विद्यालय के कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों को कुड़ुख भाषा आधारित नयी शिक्षा निति के तहत दिया जाना है। इस प्रशिक्षण में कुल 50 शिक्षकों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।