Eksandeshlive Desk
कोडरमा : डोमचांच प्रखंड के धरगाव पंचायत स्थित खाता नंबर 377,प्लॉट 1803 में रकवा 11डी. गैरमजरूवा जमीन पर गुरुवार को एक तरफा कार्रवाई पर स्थानीय लोगो ने विरोध जताया है।स्थानीय निवासी जलधारी यादव पिता लालमन यादव ने बताया की 11डी. गैरमजरूवा जमीन पर दर्जनों लोगो ने अतिक्रमण किया हुआ है।लेकिन अंचल के द्वारा सिर्फ मेरे 80वर्गफीट जमीन पर जेसीबी से अतिक्रमण कर कार्रवाई किया गया।लेकिन बाकी बचे गैरमजरूवा जमीनों पर अन्य लोगो के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है।लेकिन उनलोगो पर कोई कार्यवाई नही किया गया।उन्होंने बताया की हमने कई बार सीओ और उपायुक्त कोडरमा को आवेदन देकर अवगत कराया है की खाता नंबर 377,प्लॉट 1803 की 11डी. गैरमजरूवा जमीन पर नागेश्वर यादव,रामचंद्र यादव,पिंटू यादव,युगल यादव,बनवारी पंडित, कारू सहित दर्जनों लोगो के द्वारा जमीन पर घर और शेड बनाकर कब्जा किया गया है।लेकिन इन लोगो के द्वारा किए गए अतिक्रमण जमीन पर किसी प्रकार का कार्यवाई नही किया गया।और मेरे सिर्फ 80वर्ग फीट जमीन पर कार्यवाई के लिए नोटिस किया जा रहा है। मामले पर उपायुक्त कोडरमा कार्यालय से सीओ को बिना भूमि की पहचान कर मात्र दो लोगो को आम नोटिस कर अवैध कब्जा हटाने को लेकर सीओ को जांच कर 10दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही थी।वही गुरुवार को सीओ रवींद्र पांडे के नेतृत्व में 11डी. गैरमजरूवा जमीन में मात्र 80वर्ग फीट पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने पर जलधारी यादव ने एकतरफा करवाई करने का विरोध जताया है।सीओ रवींद्र पांडे ने बताया की सार्वजनिक जगह पर लोगो को आने जाने में दिक्कत हो रही थी।ओर गैरमजरूवा जमीन पर शेड बना दिया गया था।जिससे लोगो को आने जाने ने दिक्कत हो रही थी।इसलिए अतिक्रमणमुक्त किया गया।साथ ही अन्य लोगो के द्वारा उस प्लॉट पर अतिक्रमण करने को लेकर आवेदन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सही से जवाब न देते हुए कहा की उसकी प्रक्रियाएं होती है।उसके बाद ही कुछ किया जायेगा।