Eksandeshlive Desk
जमुआ। प्रखंड चूंगलो पंचायत अंतर्गत ग्राम बिरनाडाबर में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सप्त दिवसीय महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस शोभा यात्रा में 351 महिला कलश यात्री पीले वस्त्र में सुशोभित थी यह शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर पंचायत के बिरनाडाबर ,भक्तियाडीह ,चुंगलो, कोड़ाडीह ,नावाडीह, गादी पहुंची वही कोड़ाडीह उतर वाहिनी जोरी या से कलश में जल भरा गया गाजे बाजे के साथ यह निकली पवित्र शोभा यात्रा में जय हनुमान जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे जिससे आसपास क्षेत्र का माहोल भक्तिमय हो गया कड़ी धूप का सामना करते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची तथा प्यासे कलश यात्री यो को नीबू पानी शर्बत पिलाई गई कलश यात्रा में उत्साह बढ़ा रहे जमुआ विधायक केदार हाजारा जिला परिषद प्रतिनिधि विजय वर्मा मुखिया विकास मंडल, मुखिया झरी महतो ,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, विवेक राज, गंगाधर वर्मा , ने पूरे रास्ते कलश यात्रा में शामिल रहे इस पवित्र कार्य कर रहे अयोध्याधाम के यज्ञाचार्य नंदलाल शास्त्री उपा चार्य पवन देव शास्त्री तथा वैदिक पुरोहितों के मंत्रोंचार से यज्ञ स्थल पवित्र हो गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बजरंग बली समिति के बनवारी मंडल, रीतलाल मंडल, भीखन मंडल, भुनेश्वर मंडल, जानकी मंडल, अर्जुन मंडल, सहित पूरे ग्रामीण लगे हैं