बोकारो: समाज के अन्तिम व्यक्ति तक आजादी की किरण और इंसानी हज और इंसाफ जबतक नहीं पहुंच जाता तबतक आजादी और संविधान अधूरा रह जाएगा। क्यों कि आजाद हिंदुस्तान को मिला था, मुल्क को मिला था। मुट्ठी भर दौलत वालो के तिजोरी में कैद होने के लिए कुर्बानियां नहीं दी गई थी। हम हर कीमत में इस आवाज को हर हर घर तक हर लोगो तक पहुंचाकर यही पैग़ाम देना चाहता हूं ।ये बाते इंडियन नेशनल फाउंडेशन के नेशनल चीफ मुमताज अली ने ग्वालिया में हुए विमेंस पॉवर ऑफ सिटीजन सब्जेक्ट पे सेमिनार में बतौर चीफ गेस्ट कहा। सेमिनार में आए हुए डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए मुमताज अली ने कहा कि गांधी सुभाष चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह अस्फाकउल्ला खान मौलाना आजाद टीपू सुल्तान बहादुर शाह जफर ब्रिगेडियर उस्मान शेख भिखारी बाबू वीर कुंवर सिंह झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की त्याग बलिदान को यूहीं व्यर्थ जाने नहीं दी जा सकती। इन्हीं विषय को लेकर हम निकले है सड़को पे इक्कलाव का मशाल लेकर। मुमताज अली ने कहा कि महिलाएं आज मुल्क की तरक्की खुशहाली में में अपनी किरदार को शामिल किया है ।आज दुनियां का कोई भी मुल्क तबतक तरक्की नहीं कर सकता जबतक उस मुल्क की महिलाओं को शिक्षा स्वास्थ और रोजगार में बराबर का अवसर नहीं मिलेगा ।आज दुनियां का हर देश अपने अपने देश की महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी का दर्जा देकर हिस्सेदारी देती है ।और यही कारण है कि वो देश प्रगति कर रहा है ।
मुमताज अली ने कहा कि देश की हालात सिंघी भगवा ब्रिगेड की हुकूमत ने बेहद खराब कर रखा है ।जाती मजहब के नाम पे नफरत फैलाया गया ।मुल्क में भाई चारा और आपसी मुहब्बत खत्म कर दी गई है। देश के गद्दी पे बैठे हुक्मरान के द्वारा। मुमताज अली ने कहा कि हम गांधी अंबेडकर पटेल नेहरू मौलाना आजाद के देश को सावरकर गोलवारकर गोडसे के वसूलो पे चलने वाला देश बनने नहीं देंगे। जिनके लहू से मुल्क आजाद हुआ ।आज उन्ही के खानदान वालो को अंग्रेज के तलवे चाटने वाले गालियां दे रहें है ।ये कैसा मुल्क बनाया जा रहा है। मुमताज अली ने देशभर से आए डेलीगेट्स को कहा कि आओ घर घर तक हर लोगो तक गांव और गरीबों तक यही पैगाम पहुंचाए आपस में भाईचारगी और आपसी मुहब्बत फैलाएं ।