SUNIL
साहिबगंज: जिला के मदनशाही गंगा घाट किनारे नदी में एक बड़ी डॉल्फिन मृत अवस्था में बरामद की गई है। गंगा की गाय कही जाने वाली इस दुर्लभ जलीय जीव का इस तरह मृत मिलना स्थानीय लोगों और जिलेवासियों के बीच चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत डॉल्फिन को अपने साथ तालझारी ले गई। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही डॉल्फिन की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। साहिबगंज जिले के गंगा क्षेत्र में अब तक तीन डॉल्फिन मृत पाई जा चुकी हैं। नए साल में यह पहली घटना है, जिसमें एक बड़ी डॉल्फिन मृत मिली है, जिससे पर्यावरण प्रेमियों और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार शहर के ओझा टोली घाट से लेकर चानन, मदनशाही, सकरीगली गंगा घाट समेत कई क्षेत्रों में डॉल्फिन अक्सर अटखेलियां खेलती हुई नंगी आंखों से देखी जाती रही हैं। ऐसे में लगातार डॉल्फिन की मौत गंगा के पारिस्थितिकी तंत्र पर सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है और मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
