गंगा किनारे मृत डॉल्फ़िन बरामद, वन विभाग ने लिया कब्जे में

360° Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: मोकिमपुर पंचायत के शोभा पुर गांव स्थित गंगा नदी तट पर गुरुवार को एक मृत डॉल्फ़िन बहकर किनारे आ गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन रक्षी पप्पू यादव ने मृत डॉल्फ़िन को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकीय जांच के बाद ही डॉल्फ़िन की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। गौरतलब है कि गंगा नदी की डॉल्फ़िन भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-I में शामिल है। इस प्रजाति से जुड़ी किसी भी अवैध गतिविधि अथवा शिकार पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग आम जनता से अपील किया कि डॉल्फ़िन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत साझा करें।

Spread the love