गंगा नदी में दिखा मगरमच्छ

360° Ek Sandesh Live

SUNIL

साहिबगंज: गदाई दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में एक मगरमच्छ के देखे जाने की खबर सामने आई है। डीएफओ प्रबल गर्ग ने आमजन से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि मगरमच्छ आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते और मुख्य रूप से मछलियों का भोजन करते हैं, लेकिन सतर्क रहना आवश्यक है। विभाग ने लोगों से मगरमच्छ से दूरी बनाए रखने, बच्चों और पालतू जानवरों को किनारे से दूर रखने तथा पानी में न उतरने की सलाह दी है। इसके अलावा मगरमच्छ को भोजन न देने और किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी गई है। यदि किसी को मगरमच्छ दिखाई दे, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करने का आग्रह किया गया है। इस संबंध में नागरिक +91 70613 91175 नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं। विभाग ने कहा कि मगरमच्छ की उपस्थिति नदी के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सकारात्मक संकेत है, लेकिन मानव सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के लिए जनता का सहयोग जरूरी है।

Spread the love