गांजा कारोबार करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live

Ajay Kumar Sharma

गुमला: गुमला पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने आज गुरूवार को नया समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए अवैध तरीके से नशीली पदार्थों का घर से कारोबार में लिप्त तीन महिलाओं को एवं बरामद किए गए गांजा जैसे पदार्थ को पेश करते हुए तीनों महिलाओं क्रमशः सुनीता देवी पति तेजपाल राम,बीणा देवी पति दुर्गा राम, बिनीता देवी पति शुभम् पासवान सभी गांधी नगर निवासी गुमला को मंडल कारा भेजा गया। एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला के सिसई रोड़ के गांधी नगर में नशीली पदार्थों का कारोबार करने में कुछ लोग लिप्त है और इस नशीली पदार्थों का सेवन का शिकार नाबालिक भी हो रहें हैं इस सूचना का सत्यापन हेतु एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में गुमला पुलिस थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश तिवारी,अमर शुक्ला एवं सहायक पुलिस निरीक्षक हेमा देवी आरक्षी जगमनी देवी, आरबीआई आरक्षी औरंगजेब खान, अविनाश कुमार द्वारा गांधी नगर में तलाशी अभियान शुरू कर उपरोक्त तीनों महिलाओं के आवास से जिसमें बीणा देवी के यहां से 740 ग्राम, सुनीता देवी के यहां से 120 ग्राम एवं बिनीता देवी के यहां से 430 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा जैसे पदार्थ बरामद किया गया जो प्लास्टिक में पैक किया गया था और साथ ही पाऊच पैंकिंग के बरामदगी छापामारी टीम ने की मौके पर इनसे पुछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया । एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा है कि गुमला जिले को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर हैं और उन्होंने कहा है कि ऐसे मामलों को लेकर जनता भी पुलिस को अवैध तरीके से नशा का कारोबार करने वाले लोगों को लेकर गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस को अंकुश लगाने में पूरी सफलता मिलेगी।

Spread the love