गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार भेजा जेल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

उधवा/साहिबगंज: राधानगर पुलिस ने देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। धराए व्यक्ति थाना क्षेत्र के अमानत दियारा निवासी सोलेमान शेख बताया जा रहा है। इनके पास से करीब 1.144 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के इस छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार की देर रात्रि करीब 7 बजे संध्या में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अमानत हाई मदरसा के पास गांजा का खरीद बिक्री हो रहा है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी, अंचलाधिकारी उधवा को सूचना देकर अमानत स्थित हाई मदरसा के पास छापेमारी करने का अनुरोध किया गया।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस कार्य में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने एवं आवश्यक कार्यवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। राधानगर थाना प्रभारी एवं थाना पुलिस बल के सहयोग से छापामारी करने के लिए उक्त स्थान की ओर प्रस्थान किया गया। छापेमारी के दौरान संदिग्ध एक व्यक्ति जिसका नाम सोलेमान शेख की तलाशी ली गई। उक्त व्यक्ति के पास एक प्लास्टिक के थैला में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। जिसे तौलने पर 1.144 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

पकड़ाए व्यक्ति के पास कोई वैध कागजात नही मिलने पर गांजा को जब्त करते हुए गांजा की तस्करी मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां मामले को लेकर कांड संख्या 192/24 एनडीपीएस एक्ट के तहत बुधवार को आरोपी सोलेमान शेख को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी, थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय,  एसआई फुलेश्वर अकेला, हसनैन अंसारी,एएसआई हाकिम मुर्मू के अलावा पुलिस बल मौजूद थे।