3 करोड़ रुपये मूल्य का भारी मात्रा में गांजा सहित एक तस्कर हुआ गिरफ्तार, ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था
Eksandeshlive Desk
सिमडेगा : एनसीबी और सिमडेगा पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी करवाई करते हुए 3 करोड़ रुपये मूल्य का साढ़े चार सौ किलो गांजा जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गांजा ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था। एनसीबी के बिहार झारखंड जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद और एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते भारी मात्रा में गांजे की खेप बिहार की तरफ जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर करवाई करते हुए एनसीबी और सिमडेगा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए कोलेबिरा थाना क्षेत्र के छगरबंधा के पास एनएच 143 पर हरियाणा नंबर की एक ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के एक गुप्त केबिन से 85 पैकेट में 441 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा को जब्त करते हुए गांजा लेकर जा रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने जब्त किए गए गांजा का अनुमानित मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये बताया। एसपी ने कहा कि गांजा की कीमत छोटे स्तर पर ज्यादा महंगी हो जाती है। एनसीबी ने कहा कि गांजा और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है। बताया गया कि गांजा बिहार और यूपी ले जाया जा रहा था। बिहार में अभी चुनाव होने वाले हैं। बिहार में शराब बंदी है। ऐसे में नशे के विकल्प के रूप में गांजा बिहार में चुनाव को प्रभावित कर सकता था इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन नशे के सौदागरों की सारी योजनाओं को नाकाम करते हुए एनसीबी और सिमडेगा पुलिस ने नशे के खिलाफ ये बड़ी करवाई कि है। बताया गया कि नशा शराब का हो, गांजा का हो या किसी और मादक पदार्थ का, एक ऐसा जहर है जो घर परिवार, जमीन जायजाद सबकुछ तबाह करते हुए व्यक्ति की जान ले लेता है। इसलिए किसी भी नशे से दूर रहें और अपना जीवन खुशियों से भरें।
