उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण
Eksandeshlive Desk
पलामू : मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में आगामी 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर शनिवार को परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास में उपायुक्त समीरा एस एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया तथा तैयारियों की समीक्षा की साथ ही पूर्वाभ्यास परेड की सलामी ली। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों आकर्षक एवं भव्य परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया। उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर परेड पूर्वाभ्यास किया गया। उन्होंने कहा की इस वर्ष राज्य के वित्त मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। इस दिन का खास महत्व है हमारे लिए आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।
पलामू में परेड सुंदर व खूबसूरत दिखेगी : उपायुक्त ने सभी टुकड़ियों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिस तरह आज आप सभी आकर्षक परेड का आयोजन किये हैं, कल भी इसे जारी रखें। उन्होंने सभी को आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए खुद की टुकड़ी को प्रथम स्थान हासिल करने की दिशा में भव्य परेड करने पर बल दिया। उन्होंने सभी आमजनों से अपने-अपने स्तर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने परेड में भाग ले रहे प्लाटुन का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पलामू में परेड सुंदर व खूबसूरत दिखेगी। साथ ही उन्होंने सभी टुकड़ियों को पूरे स्वाभिमान व गर्व के साथ परेड में भाग लेने की सीख दी। उन्होंने परेड में शामिल सभी टुकड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे ही 26 जनवरी को परेड सुंदर व खूबसूरत दिखे इसके लिए आप सभी अपना शत प्रतिशत दें। पूर्वाभ्यास परेड के मौके पर सिविल सर्जन, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
