NUTAN
लोहरदगा: सोमवार को लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा किस्को प्रखंड के ग्राम पतगेछा, भूषाड, बाण्डी, बगडू जामुन टोली आदि गांवों का दौरा करते हुये लोगों से रूबरू होकर लोगों की समस्या को सुने। भ्रमण कार्यक्रम में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का स्वागत गांव के लोगों के द्वारा ढोल नगाड़ा की धुन के साथ किया गया। इस मौके पर लोगों के द्वारा मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को गांव और अपने निजी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें मुख्यतः राशन से संबंधित समस्या, पेंशन, आवास, बिजली, पेयजल आदि समस्याओं को आवेदन एवं मौखिक तौर पर रखी गई। इस मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोगों को कहा कि मेरे द्वारा लगातार गांवों का द्वारा किया जा रहा है। सीधे ग्रामीणों से अवगत हो रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम में गांव–गांव में ग्रामीणों से मिल रहे है उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे। जो भी समस्या लोगों के द्वारा रखी जा रही है उसे प्रशासनिक पदाधिकारी से मौके पर बात कर उनके निदान करने का कार्य किया जा रहा है। उसके साथ ही हमारे सरकार गांव का विकास कर रही है। गांव गांव तक पथ का निर्माण किया जा रहा। जिससे शहर से गांव तक लोगों को आवागमन के लिए राहत हो सके। इसके साथ ही इस गर्मी का मौसम में पेयजल की समस्या सबसे ज्यादा है जिसके निदान के लिए प्रत्येक पंचायत में 10–10 चपाकल का निर्माण किया जा रहा। जिससे टोला टोला तक चपाकाल का निर्माण हो सके और पेयजल की समस्या दूर हो सके। इसके साथ ही हरा राशन कार्ड के माध्यम से सभी लोगों राशन दिया जा रहा है। जो भी ग्रामीण हरा राशन कार्ड से दूर है वो उससे जल्द से जल्द राशन कार्ड हेतु आवेदन कर के इसके लाभ ले। सभी लोगों को पेंशन दिया जा रहा। उसके साथ बिरधा पेंशन, विधवा पेंशन के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही अबूवा आवास जैसे अनेकों कार्य हमारी सरकार कर रही है जिससे गांव–गांव में ग्रामीणों तक योजना के लाभ पंहुचे इसको लेकर क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम किया जा रहा है। मेरे विधायक मद से भी प्राथमिकता के आधार पर योजना लोगो दी जा रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, संदीप गुप्ता, सामुल अंसारी, पुनीत उरांव, पंचायत अध्यक्ष मनीष उरांव, प्रकाश उरांव, सीमा भगत, रामदेव उरांव, बंधन उरांव, कालेंदर उरांव, सरोज उरांव, भगवान दास उरांव, अमृता उरांव, बिसेंदर उरांव, राजेश उरांव, बालमुनी उरांव, रौनक इकबाल, शुशीला देवी, राजमुनी उरांव, रामगोविंद महलि, कर्मचंद उरांव, संजय उरांव एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ग्रामीण उपस्थित थे।