Amit Ranjan
सेवई: सदर प्रखंड के सेवई पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धानंद बेसरा एवं दीप नारायण दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जित कर दिया। मौके पर श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों को सशक्त बनाने की यात्रा है। यह भारत के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना, मुद्रा योजना, जनधन योजना, डाक बीमा योजना, पीएम किसान योजना, विश्वकर्म योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर कोई भी गरीब व्यक्ति अपने जीवन स्तर को उन्नत बन सकता है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को वीडियो के द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने एवं भारत को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। जहां पर लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से रूबरू हुए और योजनाओं से लाभान्वित हुई। कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी वन के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियां की लघु फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार के तमाम उपलब्धियां और योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर पिथरा मुखिया अनिल उरांव, प्रमुख सुनीता देवी, सेवई मुखिया सावित्री देवी, अवध किशोर लोहगड़िया, कृष्णा मांझी, शंकर महली, पुरुषोत्तम दास, राम रतन प्रसाद, प्रखंड कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।