गौ पूजन गईया डांढ पर भव्य सांस्कृतिक मेला का हुआ आयोजन

Ek Sandesh Live

अशोक अनन्त
हंटरगंज : (चतरा) ग्राम पंचायत चकला अन्तर्गत ग्राम बिशनपुर खेल मैदान में ग्रामवासियों के द्वारा अध्यात्मिक सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता बिनोद सिंह यादव बिहार प्रांत संयोजक धर्म जागरण मंच तथा मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित एवं संघ प्रचारक इन्द्रपाल भैया जी,श्री परशुराम कृष्ण सेवा संस्थान के संस्थापक परशुराम शरण जी,सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम सिंह जी उपस्थित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए प्रो.जैनेन्द्र सिंह को मनोनीत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर व माला पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन गौ पूजन गईया डांढ पर आधारित था इस क्रम मे माननीय मुख्य वक्ता बिनोद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए अपने बौद्धिक मे कहा की गईया डांढ सनातन संस्कृति सभ्यता की अचुक परम्परा है जिसे परम्परागत रूप से यादवों अर्थात ग्वाला जाति द्वारा मनाया जाता रहा है जिसे अब सभी सनातनी मनाते आ रहे हैं।
इस परम्परा की शुरुआत के उद्देश्य और उपलक्ष्य पर भी उन्होंने प्रकाश डाला और इसे आवश्यक बताया।
उन्होंने कहा की आज का आधुनिक युवा पीढ़ी फैशन के दौर मे अपनी परम्परा को भूलते जा रहे हैं जो दुर्भाग्य पूर्ण है।
भगवान श्री कृष्ण के यदुवंश का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा की गौ पालन के कारण ही उनका नाम गोपाल हुआ और भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ इसलिए सही मायने मे ग्वाल अथवा यादव वह है जो अमृत धारा दुग्ध देनेवाली गौमाता की सेवा व पालक है। अपने विचार मे वे गौ पालन,पेड़ पौधारोपण व संरक्षण को वैज्ञानिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी उपयुक्त और आवश्यक बताया जिससे सुख,शांति,सुरक्षा व समृद्धी कायम होती है।