Kamesh Thakur
रांची: नामकुम थाना की पुलिस ने गौ तस्करी करने के वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिमल दास नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 10 गोवंशीय पशु और सफेद रंग का पिकअप वाहन सं0-जेएच 01 एफएक्स 2123 जब्त किया।
वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि नामुकम थाना अंतर्गत एनएच-33 टाटा रांची रोड तैमारा घाटी होते हुये नामकुम की ओर एक पिकअप वाहन सं0-जेएच 01 एफएक्स 2123 में अवैध रूप से गोवंशीय पशु का गौ तस्करी के उद्देशय से परिवहन किया जा रहा है
इस सूचना के आलोक में वरीय पुलिस उपाधीक्षक मु० प्रथम के नेत्तृत्व में एक टीम की गठन किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा लदना पिढी चौक के पास तैमारा घाटी की तरफ से आ रही सफेद रंग का पिकअप वाहन सं0-जेएच 01 एफएक्स 2123 को रोक कर जांच किया। जांच के दौरान उक्त वाहन पर 10 गाय गोवंशीय क्रुरता पूर्वक लोड किया गया था। इसके बाद वाहन चालक सह मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
