गढ़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

गढ़वा : पुलिस ने विदेशी शराब के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ तीन लोगों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में नगरउंटारी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक गढ़वा को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि लुधियाना पंजाब से अवैध विदेशी शराब लौट कंटेनर वाहन विण्डमगंज (उप्र) की ओर से नगर उंटारी होते हुए बिहार एवं झारखंड के अन्य स्थानों पर जाने वाली है। पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री वंशीधरनगर के नेतृत्त्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

दो व्यक्ति स्कोर्ट कर रहे थे

गठित छापामारी दल के द्वारा नगर उंटारी थाना गेट व नगर उंटारी थाना क्षेत्र के सिरिया टोंगर में अवैध शराब के परिवहन के विरोध चेकिंग नाका लगाया। इस दौरान एक कंटेनर तेजी से आया, जिसे रोका गया और कंटेनर में लोड सामान के बारे पुछा गया तो चालक द्वारा इलेक्ट्रोनिक्स सामान लोड होने की बात बताई गई और इलेक्ट्रोनिक्स सामान से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये। पुलिस पदाधिकारी द्वारा चालक से कंटेनर खोलकर दिखाने के लिए बोला गया तो चालक ने अवैध विदेशी शराब लोड होने की बात बताई। पुलिस और सेल्स टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए अवैध विदेशी शराब लोड कंटेनर के आगे-आगे कार में दो व्यक्ति स्कोर्ट कर चल रहे थे। उक्त दोनों व्यक्ति को भी पकड़ा गया है।

इनकी की गई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए जाने वालों की पहचान गणपत लाल, पिता पुरखाराम विश्नोई, पता- पादरडीह, पो-सिंदास्या थाना- गुडामलानी, जिला बाड़मेर (राजस्थान), पिंटु सैनी, पे: ताराचंद सैनी, पता मन- 262/25, गली नं०- 17 मनोहरनगर, बसीरोड, पटौदी चौक, थाना न्यु कॉलोनी, जिला गुड़गांव, अमित कुमार, पे: फकीर चंद, पता मनं 101/26, गर्ल नं- 15, मनोहरनगर, बसीरोड, नियर पटौदी चौक, थाना न्यु कॉलोनी, जिला- गुड़गांव (हरियाण) के रूप में की गई है।

जब्त सामान की विवरणी

तलाशी के दौरान कंटेनर से मैक डॉवेल्स (750एमएल)-5100 पीस (425 कार्टून), मैक डॉवेल्स (180एमएल)-9120 पीस (190 कार्टून), व्हाइट ब्लू (180एमएल)-2160 पीस (45 कार्टून), बडवाइज़र मैग्नम (500 एमएल)-1200 पीस (50 कार्टून), इलेक्ट्रोनिक्स सामान से संबंधित फर्जी दस्तावेज आदि सामान बरामद किए गए।