मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित : जनरल वीके सिंह

States

झारखंड भाजपा ने आज (29 मई) को रांची स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस आयोजन के माध्यम से भाजपा ने मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया. बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के सड़क, परिवहन, राजमार्ग एवं उड्डयन राज्य मंत्री ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों को आंकड़ों के साथ बताया. कार्यक्रम में जनरल वीके सिंह का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल  बाबूलाल मरांडी ने अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर किया.

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने किया

मीडिया संवाद को संबोधित करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है. उन्होंने कहा कि किसी देश की प्रगति में उसके सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र के बदलाव महत्वपूर्ण होते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में देश गति के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

उन्होंने कहा कि अपने पहले कार्यकाल से ही मोदी सरकार ने गरीब कल्याण को ही देश कल्याण का आधार बनाया. गरीबों के लिए बुनियादी ढांचा का निर्माण, 80 करोड़ गरीबों को खाद्य सुरक्षा, दिव्यांग जनों का सशक्तिकरण 3 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराया गया.

उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत 11.39 करोड़ किसान लाभान्वित हुए. वहीं, नारी सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा स्वच्छ भारत अभियान के तहत 11.72 करोड़ शौचालय का निर्माण, 9.6 करोड़ गैस सिलेंडर का वितरण, मातृत्व अवकाश में वृद्धि, तीन तलाक कानून की समाप्ति जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए जो महिलाओं की गरिमा, जीवन की सुगमता और उद्यमिता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी. 23.3 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 10.74 करोड़ परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिली. 4.54करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज हुआ. देश में 23 एम्स बने, जबकि मेडिकल सीट बढ़कर 1,52,129 हो गए.

उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन ने दुनिया के समक्ष भारत की नई पहचान दी. केवल देश में 220 करोड़ मुफ्त खुराकें ही नहीं दी गई बल्कि कई देशों को भारत ने मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि स्किल मीडिया मिशन के तहत भारत की युवा शक्ति दुनिया के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राष्ट्र प्रथम विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर अटल है. भारत की जी-20 बैठकों में समावेशी सतत, हरित विकास और पर्यावरण के प्रति भारत के संकल्प को उजागर किया.

उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है. वैश्विक महामारी के बावजूद दुनिया की सबसे तेज और 5वीं अर्थव्यवस्था भारत बना.

उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था चीन और अमेरिका से भी ज्यादा तेज बढ़ रही, पिछले 9 वर्षों में भारत में 532 मिलियन डॉलर का एफडीआई आया जो 162 देशों के माध्यम से हुआ. ये निवेश भारत के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुए. इसका सीधा अर्थ है कि भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि भारत आज रक्षा उपकरण का निर्यात कर रहा है. रोजगार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में 36 लाख करोड़ मुद्रा लोन दिए गए, जिसके माध्यम से 30 लाख लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में नया सवेरा आया है. ये राज्य तेजी से विकास की मुख्य धारा से जुड़े हैं.

सिंह ने कहा कि सतत विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता भारत आज सांस्कृतिक विरासत को भी पुनर्स्थापित कर रहा. राम मंदिर का निर्माण, महाकाल कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार, जैसे महत्वपूर्ण कार्य इसकी गरिमा को बढ़ा रहे, जबकि धारा 370 की समाप्ति ने भारत की राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूत किया है.

उन्होंने कहा कि 9 वर्षों के कार्य सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास का प्रमाण है. भाजपा सरकार तुष्टिकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण पर भरोसा करती है. केंद्र सरकार को यह कार्य करने का अवसर भारत की जनता ने दिया है जिन्हें अपने प्रधानमंत्री से अथाह प्रेम है और अटूट विश्वास है.. जनता जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश हर तरह से सुरक्षित है.