Eksandeshlive Desk
घाघरा : घाघरा प्रखंड में ईसाई समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया। इस क्रम में विमरला कैथोलिक चर्च मे ईसाई समुदाय के लोगों ने उपवास कर ईसा मसीह को याद करते हुए प्रार्थना की। फादर ब्लासियुश धनवार, फादर संजय मिंज, फादर ओरकर किंडो, फादर जॉन टोप्पो ने पवित्र मिस्सा कराया। ईसाई समुदाय के लोगों ने बताया कि पवित्र किताब बाइबल के अनुसार जब ईसा मसीह को जब यातनाएं दी जा रही थी। तो उनके समर्थक और शिष्य रो रहे थे। वह मन ही मन में उनके वापस लौटने और उन्हें बचाने की प्रार्थना कर रहे थे। यीशु मसीह ने मुस्कुराते हुए अपने शिष्य और समर्थकों की ओर देखते हुए उन्हें दिलासा दिया था कि वह इंसानियत के लिए फिर से वापस आएंगे। बाइबल के अनुसार ईसा मसीह के दोनों हाथों और पैरों पर कील ठोककर उन्हें लकड़ी में बने क्रॉस पर लटकाया गया था ।इस क्रूरता से पूरा अंधेरा छा गया था और बहुत तेज आंधी बारिश आने लगी थी। इस क्रूरता और यातनावों के बाद प्रभु यीशु मसीह ने अपने प्राण त्याग दिए लेकिन इसके बाद एक चमत्कार होने की ही बात कही गई और तीन दिनों के बाद प्रभु यीशु मसीह पुनः जाग गए थे। उस दिन रविवार था। वही ईसाई समुदाय के लोगों ने कहा कि गुड फ्राइडे के बाद पड़ने वाले पहले रविवार को ईस्टर संडे मनाया जाता है। इस मौके पर क्रेसनिसिमा किंडो,अगुस्तीना कोंगाड़ी,संजीत कुजूर,नवल टोप्पो, जेंडर बखला सहित ईसाई समुदाय के महिला पुरुष बच्चे बच्चियां शामिल थी।