Eksandeshlive Desk
गुमला : आज गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित सारंगों पंचायत अंर्तगत जल्हनटोला में बिजली आपूर्ति की सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त क्षेत्र में सोलर पावर ग्रिड लगाने का कार्य आज पूर्ण किया गया। झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से जरेडा के द्वारा स्विचर कंपनी के सहयोग से इस कार्य को सफलता पूर्वक किया गया। जलहंटोला के 20 घरों के लिए 10kwp के सोलर बिजली कनेक्शन से उक्त टोले को अच्छादित कर दिया गया है। उक्त टोले में नए सोलर सिस्टम का पूरे टोल को बिजली से अच्छादित किया गया।जिसके लिए ग्राम वासियों ने अपना आभार सरकार के प्रति व्यक्त किया। उक्त जानकारी स्वीचर कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश सिंह के द्वारा दी गई। वे बताते हैं कि सोलर पावर ग्रिड के लगाने के उपरांत कंपनी के द्वारा 5 वर्षों तक सोलर सिस्टम का मेंटेंस किया जाएगा।
ज्ञात हो की जिले भर के सुदुरवाती इलाके में स्थित 27 ग्रामों/ टोलों में सोलर बिजली की सुविधा को दुरुस्त किया जाएगा एवं 5 ग्रामों/ टोलों में DMFT/SCA मद से नए सोलर बिजली पावर लगाएं जाएंगे। जिले के लगभग 1700 से अधिक घरों को मार्च माह से पूर्व संभावी रूप से सोलर बिजली की सुविधा से जोड़ने हेतु कार्य किया जा रहा है।