घाटशिला उपचुनाव : झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने दर्ज की बड़ी जीत

Election

निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 38,524 मतों से पराजित कर सीट पर कब्जा जमाया

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले की 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के अंतिम (20वें) राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने रिकॉर्ड मतों से शानदार जीत दर्ज करते हुए विजयश्री अपने नाम की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 38,524 मतों की बड़ी बढ़त से पराजित कर सीट पर कब्जा जमाया। अंतिम आंकड़ों के अनुसार, झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को 1,04,794 वोट, जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 66,270 वोट मिले। वहीं अन्य उम्मीदवारों का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा।

झामुमो खेमे में जश्न का माहौल : भारत आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन को 1,047 वोट, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा को 386 वोट और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के रामदास मुर्मू को 11,542 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवारों में किसी का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं रहा। उपचुनाव के नतीजों के साथ ही झामुमो खेमे में जश्न का माहौल बन गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने परिणाम आते ही ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जताई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस सीट पर झामुमो की जीत को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व और जनविश्वास की जीत बताया जा रहा है। घाटशिला सीट पर हुए इस उपचुनाव को राज्य की राजनीति में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था। मतदाताओं ने विकास, स्थानीय मुद्दों और आदिवासी हितों को तवज्जो देते हुए झामुमो प्रत्याशी पर भरोसा जताया। भारी अंतर से मिली जीत आगामी राजनीतिक समीकरणों पर भी असर डाल सकती है। कुल 20 राउंड की मतगणना पूरी होने के साथ ही उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने औपचारिक रूप से परिणाम की घोषणा कर दी, जिसके बाद घाटशिला में जश्न का माहौल छा गया।

Spread the love