Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर सभी कोषांगों के वरीय, प्रभारी और सहायक प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करते हुए सभी कोषांगों को मिशन मोड में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने क्रमवार निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, स्वीप कोषांग, सामग्री कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सूचना एवं तकनीकी कोषांग, एमसीसी कोषांग, मीडिया तथा पीडब्लूडी कोषांग की कार्ययोजनाओं की समीक्षा की।
पदाधिकारियों से दायित्वों को भली-भांति समझकर क्रियान्वयन करने की अपील : उन्होंने निर्वाचन कार्य में सुचिता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर देते हुए पदाधिकारियों से दायित्वों को भली-भांति समझकर क्रियान्वयन करने की अपील की। वहीं स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाने का भी निर्देश दिया गया। कार्मिक कोषांग को त्रुटिरहित कर्मियों की सूची तैयार करने, प्रशिक्षण कोषांग को प्रशिक्षण कैलेंडर अंतिम रूप देकर समय पर प्रशिक्षण देने, ईवीएम कोषांग को आवश्यक संख्या में मशीन उपलब्ध कराने, डिस्पैच सेंटर और बूथों पर एसओपी के अनुरूप सभी व्यवस्था करने को कहा गया। इसके अलावा वाहन कोषांग को आवश्यकता अनुसार वाहन उपलब्ध कराने और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने को कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, विशिष्ट अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।