घाटशिला उपचुनाव के 19वें राउंड की मतगणना में झामुमो उम्मीदवार की विशाल बढ़त

Election

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के 19वें राउंड तक झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपराजेय बढ़त बना ली है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार सोमेश सोरेन 99,820 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बाबूलाल सोरेन पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा उम्मीदवार को अब तक 62,831 वोट मिले हैं। इस प्रकार झामुमो प्रत्याशी लगभग 37,000 वोटों से आगे चल रहे हैं, जो जीत का स्पष्ट संकेत दे रहा है।

तीसरे स्थान पर जेएलकेएम के प्रत्याशी रामदास मुर्मू 11,399 वोटों के साथ बने हुए हैं, जबकि अन्य सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवार 1,500 वोट के भीतर सिमट गए हैं। नोटा को भी 2,626 मत प्राप्त हुए हैं। मतगणना का अंतिम 20वां राउंड अभी शेष है, लेकिन झामुमो उम्मीदवार की बढ़त इतनी अधिक है कि परिणाम लगभग स्पष्ट है। निर्वाचन स्थल पर झामुमो समर्थकों में जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है और लगातार बढ़त के आधार पर माना जा रहा है कि विजयश्री अंततः सोमेश चंद्र सोरेन को ही मिलेगी। अंतिम राउंड की औपचारिक घोषणा के बाद उपचुनाव का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा।

Spread the love