Eksandesh Desk
गुमला: साल 2024 को आज 31 दिसंबर को अलविदा कहा जाएगा और अंतिम दिन की मंगलवार सुबह से ही घने कोहरे गुमला में छाए हुए हैं जो साफ कह रहा है कि 2025 की पहली जनवरी में ठंड में इजाफा होगा और पहली जनवरी को मौज-मस्ती करने के लिए पिकनिक स्पॉट पर पहुंचेगे युवाओं से लेकर बच्चों एवं सपरिवार का हुजूम लेकिन ठंड को देखते हुए काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है खासकर बाइक सवार जो डबल से लेकर ट्रिपल लोड़ काफी तीव्र गति से मौज-मस्ती करने के लिए निकले हुए होते हैं सावधानी बरतें वहीं पिकनिक स्पॉट पर भी मनोरम दृश्य बिखरते हुए पहाड़ी एवं नदी के तटीय इलाकों में भी मनोरम दृश्य बिखरते हुए घटाओं का सेल्फी पोज देते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है 2025 का स्वागत करें और मौज-मस्ती भी पर खुशियां लेकर आए अपने घर यही संदेश परिजनों को मौज-मस्ती करने के लिए जाने वाले युवाओं एवं बच्चों को दे।
पिकनिक स्पॉट हीरा दाह सहित नागफेनी कोयल नदी,शंख नदी, मसरिया बांध,कतरी जलाशय, बाघ मुंडा, चम्पापुर,आंजन धाम सहित, पिकनिक स्पॉट नेतरहाट में काफी लोगों की उपस्थिति पहली जनवरी से पांच जनवरी तक मौज-मस्ती करने के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
2025 की पहली तारीख को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पिकनिक स्पॉट पर भी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस टीम की तैनाती हर साल की जाती है ताकि सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति बनी रहें।