गहरा नाला घाटी में ट्रेलर के फसने से नेशनल हाईवे रहा 10 घंटे जाम

360° Ek Sandesh Live

AMIT RANJAN

कोलेबिरा: ट्रेलर के कोलेबिरा सिमडेगा नेशनल हाईवे 143 गहरा नाला फिकपनी गांव के समीप बीचोंबीच फंसे होने के कारण 10 घंटे एनएच में आवागमन रहा बाधित। इसके कारण यात्री बसों का परिचालन सिमडेगा बेसराजारा मार्ग से हुआ। वही जबकि छोटे वाहनों के अलावे दो पहिया वाहन का भी आवागमन बिल्कुल ठप रहा।

गौरतलब है कि नेशनल हाइवे 143 मंगलवार को अहले सुबह कोलेबिरा गहरा नाला घाटी के पास भारी सामान से लोड ट्रेलर घाटी के चढान में चढ़ नही पाया और बैक होते हुए सड़क के बीचों बीच आकर एल हो गया। टेलर के फसने से जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस के एसआई कुंदन कुमार, महेंद्र सिंह के अलावे दलबल के साथ कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंचे और सड़क के बीचो बीच फंसे ट्रेलर को दूसरे वाहन के सहयोग से दिनभर कड़ी मशक्कत के बाद हटाया। तत्पश्चात आवागमन सुचारू रूप से जारी हुआ।