घरेलू वायु प्रदूषण के कारण अनेक तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं: मनोरमा एक्का

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लोहरदगा: गुरूवार को लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड के भड़गांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में भड़गांव पंचायत के दीदियों के साथ सामुदायिक बैठक एवम सहभागिता के साथ विकास को लेकर एक सामुदायिक बैठक का आयोजन होप संस्था के द्वारा किया गया है । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में हो रहे घरेलू वायु प्रदूषण एवम इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराना है। वर्तमान समय में यह कार्यक्रम होप संस्था के द्वारा लोहरदगा जिला के 4 प्रखंड लोहरदगा, किस्को, सेन्हा एवम भंडरा के 11 पंचायत में किया जा रहा है । भड़गांव पंचायत चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है और बहुत सारे घरों में अभी भी स्वच्छ ईंधन का प्रयोग नहीं किया जाता है।

वर्तमान समय मे हमारा जिला भी वायु प्रदूषण की गिरफ्त में आ चुका है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index ) के माध्यम से होप ने जिले की वायु की गुणवत्ता को मापने के भी कार्य किया जो संतोषप्रद नहीं है।विभिन्न पंचायत की दीदियों के साथ खेल के माध्यम से लोन के सदुपयोग एवम घरेलू वायु प्रदूषण से बचाव हेतू प्रयासरत हैं। आज के इस सामुदायिक बैठक का मंच संचालन सोनम दुलारी उरांव के द्वारा किया गया ।

इस बैठक में सामुदायिक बैठक के बारे में विस्तार पूर्वक होप संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने उपस्थित लोगों को बतलाया। उसके पश्चात जल सहिया बिमला देवी, स्वास्थ्य सहिया शांती देवी, गीता देवी, राधा देवी, अनीता उरॉव, आंगनवाड़ी सहायिका नीलमणि देवी, गीता उरॉव, आंगनवाड़ी सेविका प्रमिला कुमारी, महामुनी कुमारी, बसंती उरॉव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से CHO प्रिती अर्पण टोप्पो , प्रधानाध्यापक शिवकुमार लोहरा, वार्ड सदस्य सोमा भगत, शारदा देवी, रोहित उरॉव एवम मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजेन्द्र पहान, बंधनु पहान के द्वारा भी उपस्थित लोगों के बीच अपना संदेश दिया गया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने हेतू बातचीत की गई, नजदीक के जंगल को कैसे बचाया जा सके पर भी चर्चा की गई। उपस्थित अतिथियों का सम्मान हेतु सभी को पौधा दे कर सम्मानित किया गया। इस सामुदायिक बैठक को सफल बनाने में सोनम दुलारी उरांव, अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा, ममता राम, पूनम महतो, अमृता टोप्पो, एवम लगभग 120 ग्रामीण दीदियां उपस्थित थी।