Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : जिले के घोरथम्बा में होली के जुलूस को लेकर दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प-आगजनी की घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घोरथम्बा ओपी पुलिस ने रविवार को बताया कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के इस मामले में गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर घोरथम्बा ओपी में घटनास्थल पर तैनात दंडाधिकारी सुरेश बरनवाल के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है। दंगा भड़काने के आरोप में पुलिस ने दोनों समुदाय के 40-40 लोगों को नामजद और 250 अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही छापेमारी कर इस मामले में पुलिस ने दोनों समुदाय के 11-11 आरोपियों को जेल भेजा है।
इस बीच रविवार को घोरथम्बा में शांति बहाल करने के लिए खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की गई, जिसमें खोरिमहुआ अनुमंडल एसडीएम अनिमेष रंजन और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि काफी तेजी से तनावपूर्ण स्थिति में सुधार हुआ है, अब लगभग स्थिति बिल्कुल सामान्य है। बैठक में मौजूद दोनों समुदाय के लोगों ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने की जरूरत है, लेकिन कुछ लोगों ने माहौल खराब किया। बैठक में सफ़ीक़ अंसारी, गौतम सिंह, असगर अली, रामेश्वर चौधरी, राजू पांडेय, अजय रंजन, जयप्रकाश साहा, बसंत भोक्ता, नरेश विश्वरकर्मा, उदय सिंह, अशोक राय समेत कई नागरिक मौजूद थे।