गिरिडीह के कमल ज्वेलर्स से नकद सहित लाखों की जेवरात चोरी

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहाडीह में स्थित कमल ज्वेलर्स में बाते रात अपराधियों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब दो लाख नकद सहित 15 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार दोपहर जब कमल ज्वेलर्स दुकान के मालिक मनोज स्वर्णकार के बेटे सतीश स्वर्णकार दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान का शटर पूरी तरह से डेमेज है। नीचे के हिस्से को तोड़कर अपराधी दुकान के भीतर घुसे और दुकान में रखा हुआ भारी भरकम आयरन चेस्ट गिरा दिया।

दुकानदार मनोज स्वर्णकार और सतीश स्वर्णकार के अनुसार तिजोरी तोड़कर उसमें रखे करीब 13 -14 लाख रुपये की बेशकीमती सोने और चांदी के जेवरों की चोरी की है। जेवरों से भारी भरकम तिजोरी जमीन में गिराना एक दो लाेगाें के लिए संभव नहीं है। कई अपराधियों के जरिये घटना को अंजाम दिए जाने की बात दुकानदार के जरिये कही गयी। इसके अलावा दुकान के गल्ले में रखा करीब दो लाख नकद राशि भी चोर ले गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ जीत वाहन और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का भी सहारा लिया जा रहा है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताविक सभी संभावित स्तरों से घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।