गिरिडीह मेडिकल कॉलेज को मिली मंजूरी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण 

Education Politics States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : काफी प्रयास के बाद राज्य सरकार ने गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दिया है. 30 एकड़ भूमि में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर शुक्रवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, अपर समाहर्ता दीपक सिंह विरुआ, सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा और सीओ असलम ने इस दौरान प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ की मेडिकल कॉलेज कितने के लागत से बनेगा और गिरिडीह के प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में कितने सीटो में एडमिशन और पढ़ाई होगी.

इस दौरान सदर विधायक सोनू ने कहा की एक मेडिकल कॉलेज के लिए गिरिडीह सारी अहर्ता पूरा करता ह. और इसलिए वो विधायक बनने के साथ ही इस प्रयास में जुट गए थे की जल्दी से जल्दी मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो, और जिले के छात्रों को इसका फायदा मिले. मेडिकल कॉलेज का निर्माण गिरिडीह डुमरी रोड स्थित बदगुदां में किया जाना है. वहीं, अपर समाहर्ता ने कहा की मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन बेहद खास है. सिर्फ कुछ हिस्सों में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसे हटाना जरूरी है. जल्दी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जाएगा.