गिरिडीह में चौकीदार लापता, एसआई टीम गठित

States

Eksandesh Live
गिरिडीह : तीसरी थाना क्षेत्र के चौकीदार राहुल यादव की बरामदगी को लेकर पुलिस ने एस आई टीम गठित कर दिया है। खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है जिसमें वीरेंद्र टोप्पो, तीसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, धनबाद प्रभारी पिंकू प्रसाद, साइबर शाखा प्रभारी पप्पू कुमार एवं अभियोजन शाखा से रोशन कुमार को शामिल किया गया है। ज्ञातव्य है कि तीसरी के चौकीदार राहुल यादव घर से लापता हैं। घर से कुछ दूरी पर झाड़ी से उनका मोबाइल बरामद किया गया है।

Spread the love