गिरिडीह में शिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

Religious States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में चहल-पहल रही महाशिवरात्रि को लेकर शहरी क्षेत्र के सभी शिवालयों को भव्य रूप से सजाया सावरा गया है उपवास करने वाली महिलाएं संध्या में ही भगवान शिव के चरणों में पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित की इधर जम्मू प्रतिनिधि के अनुसार झारखंड धाम मंदिर में  श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

दो दिवसीय मेले का उद्घाटन फीता काट कर एस डी एम मनोज कुमार ने किए.  सूबे के चर्चित तीर्थस्थल झारखंड धाम महाशिवरात्रि  के दो दिवसीय मेले  को लेकर भक्तो का सैलाव उमड़ पड़ी सुबह चार बजे मंदिर पट्ट खुलते ही हर हर महादेव से मंदिर गुजने लगी सुबह के आठ बजते ही भीड़ की जत्था पहुंचने लगी थी. बाबा मंदिर प्रांगण शिवगंगा मंदिर प्रवेश द्वार सहित मंदिर आसपास भक्तो की हुजूम उमड़ पड़ी बाबा मंदिर गर्भ गृह में खचाखच भीड़ लगी रही बाबा के जलार्पण के लिए झारखंड के आलावा अन्य राज्यो से लोग पहुंच रहे थे. यहां  पर पहुंचने वाले कुछ अधिकांश भक्त  रुकेंगे तथा फलाहार में रहकर भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती के रात्रि के होने वाले विवाह में शामिल होंगे. सुबह से ही भक्तो का आना जाना की सिलसिला जारी है इधर मंदिर के आंकड़ा के अनुसार  शाम तक सत्तर हजार से अधिक भक्तो ने जलार्पण कर लिए इधर  बाबा मंदिर के आलावे मंदिर परिसर के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है.

Spread the love