गिरिडीह पुलिस ने 100 लोगों के मोबाइल किये वापस

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह: पुलिस ने चोरी हुए, गुम हुए और छिनतई के 100 मोबाइल फाेन बुधवार को लाेगाें के बीच बांटे। पुलिस ने ख़ास कार्यक्रम आपका मोबाइल फिर से आपको के तहत वापस किया । इस दौरान डीसी रामनिवास यादव के साथ एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने लोगों के मोबाइल फाेन उन्हें वापस किया। न्यू समाहरणालय मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला से लेकर वृद्ध तक अपने खो हुए मोबाइल को लेने पहुंचे थे। इस दौरान डीसी ने कहा भी कि आज के दौर मे मोबाइल जीवन का बड़ा हिस्सा बन चुका है। क्योंकि मोबाइल सिर्फ कनेक्ट नही रखता। बल्कि जीवन से जुड़े हर डेटा इसी मोबाइल मे है। ऐसे मे जिनके मोबाइल साल भर पहले, महीनों पहले खोया था, वो गिरिडीह पुलिस के सहयोग से लौटाया जा रहा है।

वहीं, एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि पुलिस का यह अभियान कई सालों से चल रहा है। जिसे किन्ही का मोबाइल किसी कारण से चोरी गया, गुम हो गया, या फिर कही लूटा गया तो उन्हें उनके मोबाइल लौटाए जा रहे है। मौक़े पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love