Eksandeshlive Desk
गिरिडीह: जिले के बगोदर सरिया एसडीपीओ ने बिरनी थाना में प्रेस कांफ्रेंस दिया जानकारी।इलाके में बढ़ते चोरी की घटना। को देखते हुवे एडीपीओ को रुख सख्त।बगोदर बिरनी के अंचल कार्यालय के पुराने भवन से कबाड़ चोरी करने के आरोप में बिरनी पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर को जेल भेज दिया है ।वहीं चोरी के कांड में संलिप्त दो अन्य लोगों की गरफ्तारी के लिए लगातार छपेमारी किया जा रहा है। वहीं बगोदर सरिया एसडीपीओ धनन्जय कु राम ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र मे गलत करने वालो को किसी भी हाल में नही बक्सा जाएगा।
