गलत मंशा के साथ केंद्र ला रहा परिसीमन : सुप्रियो

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट़टाचार्य ने कहा है कि देश में होनेवाले परिसीमन को लेकर जो ड्राफ्ट आया है उससे पता चलता है कि केंद्र सरकार गलत मंशा के साथ ला रही है। सुप्रियो ने क‍हा कि इस परिसीमन से झारखंड के आदिवासी, मूलवासी और अल्पसंख्यकों के राजनीतिक दखल को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। सुप्रियो ने ये बातें शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

सु‍प्रियो ने कहा कि इसके पूर्व में जो परिसीमन लाया जा रहा था तो उसका कड़ा विरोध हमलोगों ने संगठित होकर किया था। इससे तत्कालीन केंद्र सरकार ने झारखंड और उत्तर-पूर्वी राज्यों को राहत दे दी थी, लेकिन इस बार इसके दायरे में झारखंड को भी रखा गया है और परिसीमन लागू होने से लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या बढ़कर 846 हो जाएगी जो 77 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार झारखंड में लोकसभा के सदस्यों की संख्या 14 से बढ़कर 24 हो जाएगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में यह 42 से बढ़कर 60, बिहार में 40 से 79, उत्तर प्रदेश में 80 से बढ़कर 143 तक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह प्रयास हम पर आघात करने वाला है। उन्होंने पूछा कि क्या इससे देश में अनेकता में एकता की परिकल्पना सुरक्षित रह पाएगी। सुप्रियो ने कहा कि यह देश से दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पूर्वी हिस्सों को काटने का प्रयास है।

Spread the love